मोतिहारी में एयरफोर्स जवान की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधियों के लिये फांसी की सजा की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के संग्रामपुर प्रखंड के तिवारी टोला के एयरफोर्स जवान आलोक तिवारी की निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने किया। मार्च का नेतृत्व करते हुए अनिकेत रंजन ने कहा कि एयरपोर्ट के जवान आलोक तिवारी जी की हत्या के बाद कोई भी मंत्री, सांसद और किसी बड़े नेता का आगमन नहीं हुआ है। न ही उनके शहादत में शामिल हुए हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिहार में अगर चुनाव होता तो निश्चित तौर पर विधायक से लेकर बड़ी मंत्री तक फोटो खिंचवाने चले आते। लेकिन चुनाव नहीं है तो अबतक कोई उनके परिजनों से मिलने तक नहीं आया है, जो काफी दुखद है। साथ ही अनिकेत रंजन ने कहा कि एयरफोर्स के जवान आलोक तिवारी की हत्या निश्चित रूप से चंपारण के धरती को शर्मसार किया है। साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग की है।

Share This Article