अररिया-किशनगंज एनएच 327 पर बना पनारपुर क्षतिग्रस्त होने की कगार पर, भारी वाहनों की आवाजाही कर रही पुल को क्षतिग्रस्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया-किशनगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर बना पनारपुर भारी वाहन के परिचालन से क्षतिग्रस्त होने की कगार पर पहुंच गया है। इन दिनों सिलीगुड़ी की ओर जाने वाली मालवाहक भारी वाहन का परिचालन अररिया-किशनगंज मुख्य मार्ग से ही हो रहा है, जिस वजह से पनार पुल क्षतिग्रस्त होने की कगार पर पहुंच गया है।

पनार पुल काफी पुराना रहने की वजह से भारी वाहन के परिचालन से पुल अब क्षतिग्रस्त होने की कगार पर पहुंचा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अररिया-किशनगंज मुख्य मार्ग पर भारी मालवाहक वाहन पी के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है। अगर यह पुल क्षतिग्रस्त हो जाता है तो फिर अररिया जिले का संपर्क अपने ही प्रखंड जोकीहाट, पलासी और सिकटी सहित पड़ोसी जिले किशनगंज से टूट जाएगा।

इसी मार्ग पर बैरगाछी से 100 मीटर की दूरी पर भंगिया पुल 2017 के सैलाब में क्षतिग्रस्त हुआ था तब से डायवर्जन मना कर आवागमन कराया जा रहा है। इस डायवर्जन से भारी मालवाहक गाड़ी गुजरने से डायवर्जन की स्थिति जर-जर बनी हुई है। जिस को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अररिया किशनगंज मुख्य मार्ग पर अब भारी मालवाहक वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। अब भारी वाहन को पूर्णिया दालकोला होते हुए किशनगंज की ओर जाना होगा।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article