नालंदा में एनसीसी 38 कैडेट और यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, कोरोना और ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में सड़क सुरक्षा और कोरोना महामारी को लेकर एनसीसी 38 कैडेट और यातायात पुलिस द्वारा अस्पताल चौराहा पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके पहले सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत अंबेर चौराहा से एनसीसी कैडेटों के द्वारा शुरुआत की गई। जो अस्पताल चौराहा पर पहुंचकर समाप्त हुआ।

अस्पताल चौराहा पर एनसीसी कैडेटों की मदद से यातायात पुलिस के द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचने और यातायात नियमों के पालन करने को लेकर को लेकर लोगों से अपील की गई। यातायात पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी के आदेशानुसार मंगलवार को जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है।

आप खुद घरों से निकलते समय हेलमेट लेकर निकले क्योंकि आपका जीवन आपके और आपके परिवार के लिए बहुमूल्य है। एनसीसी 38 कैडेट के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए आपसभी से अपील है की घरों से जब भी बाहर निकले तो मास्क का जरूर प्रयोग करें और समाजिक दूरी बनाये रखे। कोरोना महामारी को रोकने के लिए आप सभी का साथ बहुत जरूरी है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article