पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय में एक बार फिर से नामांकन शुरू, 15 जनवरी तक अभ्यर्थियों के पास मौका, आज से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं ऑफर लेटर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय छात्रों को एक बार फिर से नामांकन का मौका दे रहा है। दरअसल, पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के रेगुलर और वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन की प्रक्रिया पिछले महीने ही बंद हो गई थी, लेकिन अब प्रशासन एक बार फिर से नामांकन करने का मौका दे रहा है। इसमें खाली सीटों पर छूटे अभ्यर्थी नामांकन करा सकेंगे। ये प्रक्रिया 12 जनवरी मतलब आज से शुरू हो जाएगी।

छात्र 12 जनवरी से बची सीटों पर स्पॉट एडमिशन के अपना ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 जनवरी तक विद्यार्थियों के पास नामांकन का मौका रहेगा। वहीं वेलिडेशन नहीं होने पर 15 जनवरी को उनका नामांकन रद्द हो जाएगा।

ब्लैंक ऑफर लेटर के साथ आवेदन फॉर्म करना है डाउनलोड

सत्र 2021-24 के  स्पॉट नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को ब्लैंक ऑफर लेटर के साथ अपना आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड करना होगा|ब्लैंक ऑफर लेटर दो भाग में होगा,जिसमें  एक हिस्सा छात्रों के लिए होगा, और  दूसरा उस कॉलेज के लिए होगा, जिसमें छात्र नामांकन चाहते हैं। संबंधित कॉलेज में नामांकन के लिए छात्रों को दोनों फॉर्म कॉलेज में जमा करना होगा।

ऑफर लेटर के दोनों तरफ एक कांफिडेंशियल नंबर भी होगा, जिसके आधार पर कॉलेज द्वारा नामांकन लेने वाले छात्रों का नामांकन वैलिडेट किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों में नामांकन का वेलिडेशन 16 जनवरी तक करने का निर्देश दिया है। इस बीच रजिस्ट्रेशन का कार्य 12 से 15 जनवरी तक स्थगित रहेगा। यह प्रक्रिया नामांकन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद फिर से शुरू होगी।

Share This Article