भागलपुर में दूध के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी, 100 रुपए से ज्यादा में बिक रहा दूध, संक्रांती पर ग्रामीणों की हालत खराब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में मकर संक्रांति को लेकर दूध की बिक्री शुरू हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी पर्याप्त मात्रा में दूध शहर पहुंच रहा है। स्टेशन चौक के पास दूध विक्रेता कल्याण स्वाबलंबी सहकारी के पास विभिन्न जगहों से दूध पहुंचता है।

मकर संक्रांति को लेकर दूध के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है। मकर संक्रांति को लेकर लोहिया पुल के नीचे लगने वाले दूध बाजार में दूध की कीमत आसमान छू रही है। जहां आम दिन दूध की कीमत 50 से 60 रुपया प्रति किलो बिकती थी। वही अभी कीमत एक सौ से एक सौ बीस रुपये किलो बिक रहे हैं। जिससे आप लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर दूध दही बनाने के काम में लाए जा रहे हैं, जिससे यह परेशानी देखी जा रही है।

रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article