भागलपुर में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा दो सौ पार, स्वास्थ्य विभाग और भी ज्यादा अलर्ट, लोगों को दी सजग रहने की अपील

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर ने कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार डबल सेंचुरी लगाई है और मंगलवार को केस बढ़ कर 210 तक पहुंच गया। संक्रमितों में 37 शहरी हैं, जिनमें मायागंज अस्पताल के चिकित्सक, छात्र, जीआरपी और थाने के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। वैसे तो गाइडलाइन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है, लेकिन नागरिक ही उसमें पलीता लगा रहे हैं।

वहीं खतरे की घंटी के बीच सिविल सर्जन उमेश प्रसाद शर्मा ने बताया तीसरी लहर के संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयार है। कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल में सौ बेड का वॉर्ड पूरी से तैयार है। सभी बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ दवाईयां भी उपलब्ध हैं।

इसके साथ ही अस्पताल परिसर में कोरोना की जांच और वैक्सीन भी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर व्यवस्था करवाना तो सरकार और विभाग की जिम्मेदारी है लेकिन आम नागरिकों का भी कुछ कर्तव्य बनता है लेकिन पब्लिक है कि मानती ही नहीं है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article