Aaj Ka Panchang 13 January 2022 : कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

Patna Desk

पौष शुक्ल पक्ष एकादशी रात -08:17 उपरांत
द्वादशी
श्री शुभ संवत-2078,शाके-1943, हिजरी सन-1442-43
सूर्योदय-06:37
सूर्यास्त-05:18
सूर्योदय कालीन नक्षत्र
– कृतिका उपरांत रोहिणी ,योग-शुभ , करण-व
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य -धनु , चंद्रमा-वृष , मंगल-वृश्चिक ,बुध-मकर , गुरु-कुम्भ,शुक्र-धनु ,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक

चौघड़िया- सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ

उपायःतंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें

आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम:

का 1 माला जाप करें।

नोट- राहुकाल 13:30 से 15 बजे तक।

दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण

Share This Article