दहेज प्रताड़ना केस में महिला सिपाही को फोन पर धमकी, शिकायत लेकर भागलपुर SSP से मिली, आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर थानेदार को फटकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बुधवार को बेगूसराय जिला बल की महिला सिपाही व नाथनगर निवासी प्रीति कुमारी ने एसएसपी से मुलाकात कर दहेज प्रताड़ना से जुड़े केस में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। महिला सिपाही का कहना है कि उसने नाथनगर थाने में मारपीट, दहेज प्रताड़ना का दो केस दर्ज कराया लेकिन पुलिस अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

जबकि केस दर्ज कराए हुए 6 माह से अधिक हो गए। गिरफ्तारी नहीं होने पर आरोपी पक्ष के लोग लगातार फोन पर केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। 5 दिसंबर की रात एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह पीएमओ, दिल्ली ऑफिस बोल रहा है। एक घंटे से अधिक देर तक उसने बात की और तरह-तरह से केस उठाने की धमकी दी। केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा।

एसएसपी बाबू राम ने महिला सिपाही की बात को सुनकर नाथनगर थानेदार मो. सज्जाद को फोन मिलाया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी ने थानेदार को फटकार लगाई। साथ ही मुंबई में रह रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तारी में मुंबई पुलिस से भी सहयोग लें।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article