NEWSPR डेस्क।मोतिहारी में पुलिस लाइन में नौकरी लगाने को लेकर मुंशी का रिश्वत मांगने की ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस लाइन में सिपाही की ड्यूटी लगाने के लिए हाकिम के नाम पर मुंशी एक सिपाही से रिश्वत की मांग कर रहा है। वाइरल ऑडियो में लाइन के एक सिपाही मुंशी जी को नौकरी लगाने के लिए 2 हज़ार रुपया देने को तैयार है। लेकिन मुंशी जी कह रहे है कि साहब की नौकरी लगाने का रेट 10 हजार है। लेकिन तुम्हारे अच्छे व्यवहार के कारण 7 हज़ार में तय हुआ है। मगर सिपाही 2 हजार में नौकरी लगाने की बात कर रहा है। जिसके बाद मुंशी जी कहते है कि डीएसपी साहब नही मानेंगे ।कम से कम 5 हज़ार तो लगेंगे। मेरे साथ चलकर डायरेक्ट साहब के हाथ में पैसा दे देना।
सिपाही फिर कहता है कि पैसा नही था लेकिन किसी दोस्त से मांगकर 2 हज़ार लाये है ।ले लीजिए और डियूटी लगवा दीजिए। लेकिन मुंशी जी कहते है कि नहीं ऐसा नही होगा ।कम से कम 5 हज़ार देने के बाद ही डियूटी लगेगा ।नही है तो किसी से मांग लो ।एक्सरसाइज विभाग में करवा देते है ।साहब से एक दरोगा जी के सामने बात हुई है । एक्सरसाइज विभाग में न छूटी की टेंशन है ना ही हथियार ढोने का ।वहीं ऊपरी आमदनी भी अच्छा है।तब सिपाही कहता है कि ठीक 2 हज़ार रखकर ड्यूटी लगवा दीजिए। बाकी कमाकर दे देंगे ।मुंशी जी कहते है ऐसा नहीं होगा। वाइरल ऑडियो का News PR पुष्टि नहीं करता है।लेकिन पुलिस महकमा के चर्चा है कि पुलिस लाइन के दिवा मुंशी व एक सिपाही की बातचीत का ऑडियो है। दिवा मुंशी सिपाही से डीएसपी सह सार्जेंट के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे है।हालांकि ऑडियो वाइरल होने के बाद पुलिस महकमा में अंदर ही अंदर हड़कम्प मचा हुआ है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट