लेखक दयाशंकर सिंह के खिलाफ पटना में मामला दर्ज, सम्राट अशोक पर बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दिया आवेदन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में प्रसिद्ध लेखक दया प्रकाश सिन्हा के सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने पर बिहार की राजनीती गर्मा गई है। वहीं अब लेखक दयाशंकर सिंह के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में मामला किया गया है। बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आवेदन दिया है।

बता दें कि दया प्रकाश सिन्हा के इस बयान पर सत्ता पक्ष के दो बड़े दल के नेता आपस में ही उलझ गए। बीजेपी के तरफ से प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सामने आ गए हैं। वहीं दया सिन्हा बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ हैं लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने इस बात से इनकार किया है।

सुशील मोदी ने कहा कि सम्राट अशोक पर जिस लेखक दया प्रकाश सिन्हा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उनका आज बीजेपी से कोई संबंध नहीं है और ना ही उनके बयानों को बेवजह तूल देने की जरूरत है। वहीं बिहार में संजय जायसवाल ने भी थाना में मामला दर्ज करवाया है।

Share This Article