NEWSPR डेस्क। जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल के उत्तरी भाग दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मैनागुरी में डोमोहानी के पास ट्रेन पटरी से उतर गई है। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी। हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। बचाव और राहत कार्य जारी है। हादसा मेनागुड़ी के पास शाम पांच बजे के आसपास हुआ।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि शाम के करीब पांच बजे ट्रेन बेपटरी हो गई। 12 कोच बेपटरी हुई है। डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल की तरफ निकल चुके हैं। मेडिकल वैन को भी भेजा गया है। जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है। खबरों के अनुसार 4 से 5 कोच पटरी से उतर गए हैं।
आसपास के इलाके से रेसक्यू ट्रेन को भी भेजा गया है जो लोगों को ऊधर से रेस्क्यू करेगी। इसके अलावा कटिहार से भी एक ट्रेन को भेजा गया है। जहां से करीब 4 घंटे यहां पहुंचने में लगते हैं। रेल हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जानकारी ली। पीएम मोदी कोविड 19 के हालात को लेकर बैठक कर रहे थे। इसी दौरान हादसे की खबर मिली। इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थी।