आज यूएन आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के समापन सत्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या की गई है व्यवस्था

Sanjeev Shrivastava

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को डिजिटल माध्यम से यूएन आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय से जारी  बयान के अनुसार प्रधानमंत्री शुक्रवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगे जिसमें उनके साथ नार्वे के प्रधानमंत्री तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी शामिल होंगे।

 भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के चुनाव में जीत के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र का विषय ‘कोविड-19 के बाद बहुपक्षीयता’ है जो सुरक्षा परिषद को लेकर भारत की प्राथमिकता को दर्शाता है जहां उसने कोविड-19 के बाद के विश्व में बहुपक्षीय सुधार की बात कही है. इस वार्षिक उच्च स्तरीय सत्र में सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक संस्थानों और शिक्षाविदों सहित विविध समूहों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Share This Article