बोर्ड और इंटर एग्जाम से पहले बच्चों का कोविड टीकाकरण अनिवार्य, वैक्सीन नहीं तो एग्जाम नहीं, 26 जनवरी तक सभी परीक्षार्थी को लेनी होगी वैक्सीन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में अगले महीने से बोर्ड और इंटर के एग्जाम शुरू होने वाले हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम निर्देश जारी कर दिया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशके अनुसार परीक्षार्थियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य हो गया है। 26 जनवरी तक टीकाकरण की मियाद 100% होनी चाहिए।

वहीं टीकाकरण को लेकर स्कूलों को सम्मान मैट्रिक- इंटर के परीक्षार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है। लक्ष्य पूरा करने वाले स्कूलों को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलाधिकारियों के साथ सिविल सर्जनों को एक पत्र भेजा है। वहीं राज्‍य में किशोरों के लिए उनके स्‍कूल में जाकर भी टीकाकरण की व्‍यवस्था की जा रही है।

बता दें कि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए और बच्चों के आने वाले एग्जाम के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सख्ती से कोरोना नियम और सभी लोगों के लिए वैक्सीन अनिवार्य करते हुए निर्देश जारी कर चुका है। बच्चों क परीक्षा न रुके इसलिए वैक्सीन लेना अनिवार्य है।

Share This Article