राजद महिला जिला अध्यक्ष निशू सिंह गिरफ्तार, तीन साल पहले राजद नेत्री ने पति को खिला दिया था सल्फास, कोर्ट में पेशी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में राजद नेत्री निशू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि नेत्री ने तीन साल पहले साल 2018 में अपने ह पति के खाने में जहर देकर उनहें मारने की कोशिश की है। पुलिस ने आज दोपहर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

जानकारी के मुताबिक फरवरी 2018 में घरेलू कलह में राजद की महिला जिलाध्यक्ष के द्वारा पति बाजेश कुमार सिंह को खाध पदार्थ में सल्फास देने की कोशिश की गई थी। इसि कड़ी में बाजेश द्वारा निवर्तमान डीआईजी विकास वैभव को लिखित शिकायत दी गयी थी और नेत्री की बेटी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था।

इनके पति द्वारा निवर्तमान एसएसपी आशीष भारती से भी गुहार लगाई गई थी। निवर्तमान एसएसपी द्वारा जाँच में मामला सही पाया गया। बकायदा इसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया। बीते 1 साल से पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। पति द्वारा पुलिस पर लगातार गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा था।  नए एसएसपी बाबूराम के आने के बाद उन्होंने त्वरित मामले की जांच की और राजद नेत्री निशु सिंह की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया। आज पुलिस ने नेत्री को गिरफ्तार कर मेडिकल व कोविड जाँच करवा कर न्यायालय में पेश किया।

पति बाजेश ने बताया कि फरवरी 2018 का मामला एक दिन वो हमको खाना दी तो मेरी बेटी बोली पापा खाना मत खाइये इसमें कुछ मिलाया गया है तो मैने नही खाया पत्नि से पूछने पर बताई की जोंक की दवाई बेंडिप्ल्स है। जब फोरेंसिकजाँच करवाया तो सल्फॉस निकला। पति बाजेश ने कहा कि वो महिला दबंग है। बेटा और बेटी भी है उसके लिए हम ही सब कुछ हैं।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article