NEWSPRडेस्क। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को कोरोना के 6325 नए मामले मिले हैं। वहीं शनिवार को राजधानी पटना में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई। जबकि 12 डॉक्टर समेत 2254 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 35,916 हो गई है।
गोपालगंज में 11 बच्चे पॉजिटिव
वहीं बिहार के गोपालगंज में पिछले 24 घंटे में 40 नए कोरोना मरीज मिले हैं। चिंता की बात ये है कि इनमें 5 से 16 साल तक के 11 बच्चे शामिल हैं। इनमें 5 साल की एक बच्ची, 10-12 साल के 5 बच्चे और 13-16 के बीच 5 किशोर शामिल हैं। जांच के बाद सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि राहत की बात है कि किसी भी हालत गंभीर नहीं है।
बता दें की पटना में तीन संक्रमितों की मौत AIIMS में तो एक मरीज की मौत NMCH में हुई। मरने वालों में दो महिला और एक पुरूष हैं। इनमें पटना की महिला मालती देवी हैं, जबकि सुनिता देवी और हेमंत कुमार सिंह वैशाली के निवासी थे। पीएमसीएच के 4 डॉक्टर समेत नौ स्वास्थ्यकर्मी, आईजीआआएमएस के चार डॉक्टर समेत 10 स्वास्थयकर्मी भी कोरोना से संक्रमित मरीजों में शामिल है। वहीं एम्स के चार डॉक्टर में कोरोना के शिकार है।