बलहाविश्वनाथ और कलबाराघाट को जोड़ने वाली पुल की हालत खराब, लोगों को जान पर खेल करना पड़ता पुल पार, भाकपा माले ने उठाई आवाज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर सिवैसिंगपुर पंचायत में बलहाविश्वनाथ और कलबाराघाट को जोड़ने वाले करोड़ो की लागत से 8 साल से बनी पुल अप्रोच सड़क के अभाव में जनता के किसी काम का नहीं है। जहांगीरपुर से गुजरते हुए रोसड़ा को जोड़ने वाली करोड़ों के यह पुल का निर्माण आठ वर्ष पूर्व होने के वाबजूद भी सम्पर्क पथ का निर्माण नहीं कराए जाने के कारण बेकार बना हुआ है।

उधर विशनपुर पंचायत के हरिघाट पुल रोसड़ा प्रखंड के मुरादापुर पंचायत को जोड़ता है, जो कि तीन वर्ष पूर्व से टूटे रहने के कारण आम अवाम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पुल पर आवाजाही नहीं रहने के कारण नदी में गिरने से अनेकों लोगों की जान-माल की हानि हुई है। क्षेत्र के लोगों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है। भाकपा-माले के जिला स्थायी कमेटी सदस्य व वारिसनगर विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी फूलबाबू सिंह ने माले के प्रखंड सचिव प्रेमानंद सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान सैकड़ों लोगों से मुलाकात कर बेकार पड़े हुए करोड़ों के पुल का भी मुआयना किया।

उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद भी कार्य एजेंसी के द्वारा सम्पर्क पथ का निर्माण नहीं किया गया है। एक परिवार जयमाला देवी पति- स्व० विन्देश्वर सहनी का भूमि अधिग्रहण कर दो कट्ठा सात धुर जमीन का मुआवजा देना लम्बित है। इस कार्य को पुरा नही होने देने के पिछे योजना के ठेकेदार, जिला के पदाधिकारी और सफेदपोश नेताओं का मिलीभगत है।

भाकपा-माले के खानपुर प्रखंड सचिव प्रेमानंद सिंह ने कहा कि हरिपुर घाट पर नया पुल निर्माण और कलबाराघाट पुल में सम्पर्क पथ निर्माण की मांग को लेकर भाकपा-माले जनसहयोग से जुझारू आंदोलन शुरू करने का जल्द ही निर्णय लेगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिवैसिंगपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अमरजीत प्रसाद सिंह , सरपंच शिवशंकर यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामनारायण महतो,पवन कुमार महतो, बिनोद कुमार, मो० सलीम के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर

Share This Article