बीते चौबीस घंटे से नालंदा में हड़कंप, जहरीली शराब को लेकर कांबिंग ऑपरेशन जारी, कई गिरफ्तारी और पुलिस खुद भी सस्पेंड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जैसे-जैसे जहरीली शराबकांड का समय बीत रहा, ठीक वैसे ही परत दर परत इस जहरीली कांड की गुत्थी उलझती जा रही है। यही कारण है कि लगातार 24 घंटे से इस जहरीली शराब कांड की गुत्थी को पुलिस सुलझाने को लेकर संयुक्त रूप से नालंदा जिला पुलिस बल के साथ खोजी कुत्ते के सहारे इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चला रही है।

देर से ही सही नालंदा जिला प्रशासन ने भी प्रथम दृष्टया में माना बिहार शरीफ का छोटी पहाड़ी में 11 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। मरने वालों के सभी नाम को भी जिलाधकारी शशांक शुभंकर ने बताने का काम किया है। कांबिंग ऑपरशन के दौरान छोटी पहाड़ी इलाके को चार हिस्सों में बांट कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अभी तक छह के ऊपर मामला दर्ज किया गया है जबकि 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस जहरीली शराबकांड की जड़ों की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है।

घटना के बाद इस इलाके से कई घरों के लोग फरार बताए जा रहे हैं। अभी तक पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाकर नालंदा जिले में 184 लीटर देसी शराब 225 लीटर विदेशी शराब और 34 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसके अलावा छोटी पहाड़ी इलाके में जो भी अवैध तरीके से शराब के कारोबारी निवास कर रहे हैं उनके घरों को चिन्हित कर मकान को हटाने का काम किया जाएगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article