NEWSPRडेस्क।नालंदा में जहरीली शराबकांड मामले में 13 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन की द्वारा छोटी पहाड़ी इलाके में बड़ी कार्रवाई की गई है।पहाड़ों पर अवैध रूप से निर्मित 64 चयनित मकानों पर अंचलाधिकारी और भूमि सुधार उपसमाहर्ता के द्वारा इस्तीहार चिपकाया गया है। जिसमें अवैध मकानों को 15 दिन के भीतर घर हटाने का निर्देश दिया गया।
बता दें कि अगर 15 दिनों के भीतर ये घर नहीं हटाया जाता हैं तो सख्त कार्रवाई करते हुए चयनित मकानों को तोड़ने का आदेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि इन सभी मकानों का लिंक कहीं ना कहीं जहरीली शराब कांड से जुड़ा हुआ है। वहीं चिन्हित मकानों में से शराब का जखीरा बसरा बनाने का उपकरण भी प्रशासन ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान बरामद किया। इसके बाद प्रशासन ने भी स्वीकार किया कि छोटी पहाड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा हैं। बिहार शरीफ के छोटी पहाड़ी हिरण पर्वत पर अभी भी कई वर्षों से लोग अवैध तरीके से मकान बनाकर रह रहे हैं।