NEWSPRडेस्क।भागलपुर में हजारों एकड़ में लगी रवि फसल पानी लगने के कारण बर्बाद हो रही है। मामला जिले के सबौर प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र का है। जहां हजारों एकड़ खेतों में लगी रबी फसल गेहूं, चना, मसूर सहित अन्य फसल पानी में डूब जाने से बर्बाद हो रही है। जिससे इलाके के किसान परेशान हैं। काफी खर्च के बाद किसानों ने रबी फसल की बुआई की है। क्षेत्र के अमदाढ़, महेशपुर, कुरपट, परघड़ी, बैजलपुर सहित अन्य क्षेत्र के बहियार में किसानों की लगे फसल ईंट-भट्ठा संचालकों द्वारा लैलख, घोघा कतरिया नदी में बांध खोल देने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उस कारण इन क्षेत्रों में लगी रबी फसल पानी में डूब गया है।
किसानों ने बताया कि चार माह पूर्व गंगा की बाढ़ के कारण खेतों में पानी आ जाने के कारण रबी फसल की बुआई समय पर नहीं हुई। पानी हटने के बाद दो माह देर से कर्ज लेकर रबी फसल की बुआई की गयी है। खेतों में रबी फसल बहुत अच्छी है, लेकिन कतरिया नदी में पानी रहने के कारण शंकरपुर से लेकर घोघा तक ईंट-भट्ठा संचालकों के द्वारा नदी में रास्ता बनाने के लिए ईट मिट्टी से बांध दे दिया जाता है। जिसके कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और हमलोगों के खेतों में पानी फैल जाता। जिससे फसल को नुकसान पहुंच रहा है।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट