शेरघाटी में चार लोगों ने की बाइक सवार से लूटपाट की कोशिश, ग्रामीणों ने 2 किमी तक बदमाशो को खदेड़ा, पिस्टल सहित एक अपराधी पर पुलिस का शिकंजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शेरघाटी पिपरघट्टी गांव के पास जीटी रोड पर कल शाम लूटपाट कर रहे हथियार से लैस चार बदमाशों में से एक को पिपरघट्टी गांव के ग्रामीणों ने 2 किलोमीटर तक खदेड़ कर गोपालपुर गांव के अमन-चैन होटल के पास पकड़ लिया। वहीं मौके से तीन अन्य बदमाश भाग गए मगर उनके कब्जे से दो बाइक और एक लोडेड पिस्टल बरामद कर ली गई है।

बरामद की गई दो में से एक बाइक को चंद मिनट पहले बदमाशों ने पिपरघट्टी गांव के ही राजेश यादव नामक ग्रामीण से लूटा था। ग्रामीणों की गिरफ्त में आए एक लुटेरे के साथ मौके से बरामद की गई है। दोनों बाइक और लोडेड पिस्टल को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। शेरघाटी थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश के पकड़ जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए इस चोर की पहचान परैया थाने क्षेत्र के कमलदह गांव के नीतीश कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए चोर एक और साथी के मौके पर मौजूद होने की बात कही है। गिरफ्त में आए बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इधर सी एन झा ने बताया कि गिरफ्त में आए चोर औरंगाबाद जेल से फरार हो गया था।

पिपरघट्टी गांव के अजय कुमार और प्रवीण नामक युवकों ने बताया कि वह दोनों भी लूट का शिकार होने से बाल-बाल बचे थे। वह गोपालपुर से बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव पिपरघट्टी जा रहे थे। उन्होंने मौके पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति राजेश यादव और दीपक मंडल पिपरघट्टी से उनकी दुपहिया छीनने और मारपीट करते हुए देखा था। उन लोगों ने जब शोर मचाया तो गांव से लोग दौड़े और चोरों को बाइक से और एक कार से खेलना शुरू किया।

चोरों की संख्या 4 थी। जीटी रोड पर 2 किलोमीटर दूर जाकर अमन चैन  होटल के पास चोरों को काबू किया गया, जिसमें तीन चोर दो  बाइक को सड़क पर फेंक कर एक ही बाइक से भाग गए। जबकि एक अन्य को दौड़ कर पकड़ लिया गया। प्रतिदर्श योग के मुताबिक पकड़े गए चोर ने ग्रामीण पर एक फाइल भी किया था। इधर  राजेश यादव ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार लुटेरे थे। एक ग्लैमर बाइक पर दो सवार थे वहीं दूसरी तरफ एक डिस्कवर बाइक पर 2 लोग सवार थे।

शेरघाटी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article