आरा के जीप अध्यक्ष कार्यालय उद्धाटन में राजद ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, दिग्गज नेता नहीं कर रहे पालन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहां एक तरफ पूरे देश मे वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर सरकार सख्त है। सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर तरह से जनता को जागरूक कर रही है। बार बार विभिन्न माध्यमों से सरकार आम जनों से अनुरोध कर रही है कि मास्क का प्रयोग करें और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन लगता है कि यह सब सिर्फ अब कहावत ही रह गया क्योंकि अभी हम आपको दो तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

पहली तस्वीर है जीप अध्यक्ष कार्यालय उद्धाटन का जहां राजद के दिग्गज नेता मौजूद थे लेकिन ना कहीं सोशल डिस्टेंसिंग दिखा गया और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क देखा गया। इतना ही नहीं इस समारोह में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ती दिखी। तो दूसरी तस्वीर आप दे सकते हैं। जीप उपाध्यक्ष के कार्यालय के उद्धघाटन का जो कि राजद के कई वरीय नेता इस कार्यक्रम में मौजूद है और यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की सरेराह धज्जियां उड़ रही हैं और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क दिख रही है ।

अब सवाल ये उठ रहा है क्या सिर्फ आम जनों के लिए सारी नियम कानून है। क्या नेता मंत्री के लिए कोई नियम कानून नही है। खैर जो भी हो इन तस्वीरों से यही लगता है कि नेता, मंत्री, विधयक के लिए कोई नियम कानून नही होता है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article