अररिया में स्कूल खोलने की मांग, प्राइवेट स्कूल ऐंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने डीएम को सौंपा पत्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में स्कूलों को खोले जाने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल ऐंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र डीएम को सौंपा है। एसोसिएशन के सदस्यों ने मांग की है कि स्कूल बंद रहने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

प्राइवेट स्कूल संचालकों के मन्ना है कि स्कूल खोले जाने से कोरोना संक्रमण को बढ़ावा नहीं मिलता है। इसका प्रमाण विश्व बैंक के निदेशक ने दिया है। उनका कहना है कि स्कूलों से कोरोना संक्रमण नहीं फैलता है। सदस्यों का कहना है कि लगातार दो वर्षों से स्कूल बंद किये जाने के कारण बच्चों की शिक्षा पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। साथ ही प्राइवेट स्कूलों से जुड़े संचालक और शिक्षकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हुई है। इसलिए स्कूलों को खोला जाए जिससे छात्रों के साथ इससे जुड़े लोगों को भी राहत मिले।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article