NEWSPR डेस्क। सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में जहरीली शराब कांड के बाद नालंदा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र इलाके में लगातार समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। जहरीली शराब कांड के बाद नालंदा पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
समकालीन अभियान के तहत रहुई थाना क्षेत्र इलाके के एसआई दीपक कुमार की अगुआई में बरान्दी गांव में मध निषेध विभाग और रहुई थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अलंग पर बने दालान से संयुक्त छापेमारी के दौरान 300 लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब को नष्ट किया गया। इसके साथ-साथ 6 लीटर चुलाई शराबी पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल इस चुलाई शराब के धंधे में संलिप्त लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
वहीं भागन बीघा थाना क्षेत्र इलाके के पतासंग गांव से भी पुलिस ने दो शराब के धंधेबाज रेखा देवी और अजय मोची को गिरफ्तार किया है और 4 लीटर चुलाई शराब भी बरामद की है। भागन विगहा थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसआई ओपी सिंह की अगुआई में राघोपुर,खाजे एतवारसराय और ख़िदरचक में समकालीन अभियान चलाकर 125 लीटर अर्ध निर्मित चलाए शराब को नष्ट किया है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा