आईजी के काफिले ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, डिवाइडर से टकराकर गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त, तीन पुलिसकर्मी समेत साइकिल सवार घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा से पूर्णिया की ओर जा रहे आरपीएफ की आईजी के साथ चल रही एक स्कॉर्ट गाड़ी ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया। जिसके बाद गाड़ी खुद भी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमे साइकिल सवार सहित स्कॉर्ट गाड़ी में सवार चालक सहित कुल चार लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए पहले फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद सबों को रेफर कर दिया गया।

घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया ओवरब्रिज के पास की है। बताया जा रहा कि आरपीएफ के आईजी के साथ गाड़ियों का काफिला तेज अनियंत्रित गति से पूर्णिया से दरभंगा की ओर जा रहा था। आईजी के आगे-पीछे गाड़ियों का काफिला था और इसी क्रम में सिरसिया ओवरब्रिज के पास खेत मे पटवन के लिए पेट्रोल पंप से डीजल लेकर गुजर रहे साइकिल सवार को बोलेरो गाड़ी ने धक्का मार दिया। जिससे साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं टक्कर के बाद आरपीएफ वाली बोलेरो गाड़ी भी आगे जाकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

जिसमें चालक समेत गाड़ी पर सवार दो अन्य आरपीएफ के पुलिस अधिकारी घायल हो गये। सभी घायलों को ग्रामीणों के मदद से इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए सबों को रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में पोठिया वार्ड संख्या 15 का रहने वाला मो.कलाम के पुत्र साइकिल सवार 15 साल का मो.जाकिर बुरी तरह जख्मी हो गया है।उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गयी।

वहीं बोलेरो में सवार मुकुंद माधव,बृजेश कुमार और रणजीत रंजन सहाय भी जख्मी हो गये। घटना के बाद जहां घायल तीनो आरपीएफ के जवांनों और अधिकारियों को उनके साथी अस्पताल पहुंचकर इलाज के लिए दरभंगा लेकर चले गये। साइकिल सवार मो.जाकिर का बिना किसी तरह का कोई सुधि लिए यूं ही छोड़ दिया।जिसको लेकर ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है। जानकारी के अनुसार आरपीएफ के आईजी एस.मयंक दरभंगा से फोरलेन सड़क से होकर जा रहा था कि इसी क्रम में फारबिसगंज सिरसिया के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article