NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में सड़क निर्माण को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को शिकायती आवेदन दिया गया है। भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों के आग्रह पर आवेदन दिया और नगर परिषद से जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने के लिए मांग की है। दरअसल, जिला के ताजपुर बाजार से पानी टंकी होते हुए ताजपुर-पूसा मुख्य मार्ग में मिलने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। सड़क पर गाड़ी तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल काम है।
बता दें कि इस सड़क पर कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। कई लोग घायल हो चुके है। लेकिन फिर भी इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस सड़क की इस स्थिति से ना तो नगर परिषद प्रशासन को फर्क पड़ता है और ना ही विधायक को इसकी पड़ी है।
जिसके बाद लोगों ने भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह से आग्रह की। ग्रामीणों की बात सुनकर भाकपा माले प्रखण्ड ने शिकायती आवेदन नगर परिषद को दी और किसी भी संस्था या फंड से अविलंब सड़क बनाने की मांग की है।
भाकपा माले के प्रखण्ड कमिटी सदस्य सह स्थानीय निवासी मो० एजाज ने कहा है कि जब नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों से विभिन्न प्रकार का टैक्स वसूली शुरू कर दिया गया है तो सड़क, नाला निर्माण करने, सड़क का साफ- सफाई करने, सड़क पर प्रकाश व्यवस्था करने से नगर परिषद क्यों भाग रही है। वहीं प्रतिनिधिमण्डल में मौजूद इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा की रहीमाबाद वार्ड-8 स्थित सड़क, मोतीपुर वार्ड-10 की सड़क समेत नगर परिषद क्षेत्र के तमाम जर्जर सड़क निर्माण नगर प्रशासन जल्द शुरू करें। वरना भाकपा माले आंदोलन करने को बाध्य होगी।
समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट