NEWSPR डेस्क। भागलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 जनवरी तक चिन्हित लाभुकों को रजिस्ट्रेशन कराना है। साथ ही लाभुकों को आवास के लिए पहली किश्त भी मिल जाएगी। बता दें कि 30 अप्रैल तक गरीबों के पास अपना आवास होगा। प्रेस वार्ता कर उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्व में जो एसीसीसी डाटा में जिनका नाम नहीं जुड़ पाया था उन्हें चिन्हित कर उनका नाम जोड़ा गया। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सकें। जिनका भी नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आया है। उसे पहली किश्त देकर काम शुरू किया जाएगा। विभाग के तहत जो टाइमलाइन निर्धारित किया गया है उसी तहत यह कार्य होना है।
प्रतिभा रानी ने यह भी जानकारी दी कि 25 जनवरी तक चिन्हित लाभुकों को रजिस्ट्रेशन कराना है और 31 जनवरी को आवास बनाने के लिए पहली किश्त निर्गत किया जाएगा। जिलास्तर पर इसमें 85284 परिवार को शामिल किया गया था। जिसमें सर्वे के बाद 71325 परिवार को 31 जनवरी को पहली किश्त दिया जाएगा फिर 25 फरवरी को दूसरा किश्त दिया जाएगा और तीसरा 31 मार्च को दे दिया जाएगा। 30 अप्रैल को सभी घरों में गृह प्रवेश का आयोजन किया जाना है। उन्होंने प्रेसवार्ता में यह भी बताया कि विगत 4 महीने में 6500 घरों को पूरा कराया गया है, करीब 9000 घर जो अधूरा है उन्हें भी पूरा कराने का लक्ष्य है। जिसका भी नाम राज्यसभा से पारित करके ग्राम सभा में डिस्प्ले किया गया है प्राथमिकता सूची में अगर किसी को आपत्ति है तो आवेदन का निराकरण कराया जाएगा।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह ,भागलपुर