लेसी सिंह के भतीजे अठिया ने आपसी विवाद में की रिंटू सिंह की हत्या, पुलिस ने अठिया समेत सात को किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया पुलिस ने कुख्यात 25 हजार के इनामी अपराधी आशीष सिंह उर्फ अठिया को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने मंत्री लेसी सिंह के भतीजे अठिया के साथ साथ कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी आज खुद एसपी दयाशंकर ने दी है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में अठिया ने स्वीकार किया कि आपसी विवाद के कारण उन्होंने सरसी में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। जबकि बस स्टैंड पर बैरियर वसूली को लेकर नीरज झा की हत्या किया था ।

एसपी दयाशंकर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 12 नवंबर 21 को सरसी में थाना के पास आशीष सिंह उर्फ अठिया ने हीं गोली मारकर पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह की हत्या की थी । इसके अलावा 6 जनवरी 2022 को खजांची हाट थाना से कुछ दूर नीरज झा की हत्या हुई थी। उसमें भी अठिया के संलिप्तता आ रही है। वहीं विधानसभा चुनाव के दिन 7 नवंबर 2020 को सरसी में बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस हत्या मामले का भी मुख्य अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ अठिया शामिल था।

एसपी ने कहा कि अठिया को आज सुबह हरदा के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह मध्यप्रदेश में जाकर छुप गया था और आज वह इंदौर से लौट रहा था। तभी पुलिस ने हरदा में उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा नवगछिया से शूटर केशव झा की गिरफ्तारी की गई है। वहीं पुलिस ने लाइनर छोटू सिंह को दरभंगा से सिटू सिंह को सरसी से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा रमेश साह, सुशांत कुमार और मोनू सिंह को भी अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एसपी ने कहा कि कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।इनमें चार अपराधी नीरज हत्याकांड में शामिल थे ।जबकि 5 अपराधी रिंटू सिंह हत्याकांड में शामिल थे। कुख्यात इनामी अपराधी आशीष सिंह अठिया पर एसटीएफ ने हाल में ही ₹25000 का इनाम घोषित किया था। उस पर बहुचर्चित रिंटू सिंह हत्याकांड, बेनी सिंह हत्याकांड और नीरज हत्याकांड के अलावा एक आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है । अठिया ने सभी मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। एसपी ने कहा कि पुलिस काफी दिनों से उसकी खोज कर रही थी। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article