जामताडा: बीडीओ के खिलाफ मोर्चाबंदी, पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया फैसला

Sanjeev Shrivastava


पंकज मिश्र, जामताडा
जामताडा: जामताडा बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का के तानाशाही रवैये के विरुद्ध पंचायत प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल लिया है। जामताडा प्रमुख पार्वती सोरेन और उपप्रमुख असित मंडल ने बीडीओ पर अभद्र व्यवहार करने और मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

बीडीओ पर विकास योजनाओं में मनमानी करने, विकास योजनाओं के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाने, अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर रौब दिखाने और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।

बीडीओ के दुर्व्यवहार से आहत पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इस मामले को लेकर डीसी को आवेदन दिया गया है। साथ ही डीसी से मांग की गयी है कि बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का को पद मुक्त या स्थानांतरित किया जाए। इनके बदले दूसरे बीडीओ को पदस्थापित किया जाए हम सभी अन्यथा 21 जुलाई को प्रखंड कार्यालय जामताडा के समक्ष बीडीओ को पद मुक्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करने को बाध्य होंगे और बीडीओ का कार्यालय में तालाबंदी भी करेंगे।

Share This Article