चार साल की बच्ची की बाल में अधिक जुओं से मौत! बांका के पालना घर की ओर से मौत पर सफाई, उठ रहे कई सवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बांका के पालना घर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा। जहां एक चार साल की मासूम की मौत का कारण सर में जुओं से हुए घाव को बताया जा रहा। जानकारी के मुताबिक  बाबूटोला स्थित पालना घर में चित्रा दुर्गा नाम की चार साल की बच्ची की मौत हो गई।

वहीं मौत के बाद जब बच्ची के शव को चाइल्ड लाइन द्वारा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया तो बताया गया कि बच्ची की मौत बाल में अधिक जू होने से हो गई है। बच्ची पहले बीमार हुई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि उनके द्वारा दिया गया ये बयान पचने वाला नहीं है।चाइल्ड लाइन के समन्वयक मनोज सिंह के मुताबिक पिछले सप्ताह बच्ची के साथ दाई ने मारपीट की थी। इसकी शिकायत मिली थी।

बताया यह भी जा रहा कि गुस्से में दाई ने बच्ची को पटक दिया था। जिससे उसके सिर में चोट लगी थी। इसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। बच्ची के शव को चौकीदार के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी बच्ची के माैत के सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही।

Share This Article