मनोरंजन पाठक, छपरा
छपरा: हमेशा अपने किसी न किसी कारनामें या विवादों से चर्चा में रहने वाली छपरा ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर कैमरे से बहाना कर बचती नज़र आई। छपरा ट्रैफिक पुलिस हो या अन्य कोई भी पुलिसकर्मी, ट्रैफिक नियमों का धज्जियां उड़ाते यही लोग नजर आते हैं। इनके लिए कोई भी नियम कानून लागू नहीं होता। वहीं अगर आम जनता इन्हें बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हुए दिख जाए तो यही ट्रैफिक पुलिस उसे ट्रैफिक नियम समझाते हुए कई हजार का चालान काट देती है।
पिछले दिनों लगे लॉक डाउन के दौरान छपरा पुलिस द्वारा लगभग जुर्माने के रूप में करीब एक करोड़ का चालान काटा गया था। सवाल यह है कि अगर ट्रैफिक नियम सभी के लिए है तो फिर इन पुलिसकर्मियों का चालान कौन कटेगा? बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे एक पुलिसकर्मी से हेलमेट के बारे में पूछा गया तो बहाना बनाते हुए कहा कि आज छूट गया है वही अगर फोटो में देखे तो किसी भी पुलिसकर्मी के पास हेलमेट नहीं है। ऐसा नजारा एक दिन का नही होता है। लगभग पुलिसकर्मी गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं।