NEWSPR डेस्क। निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा ट्रांसफर के मौखिक आदेश को लेकर मुंगेर निबंधन कार्यालय के डाटा ऑपरेटरों ने विरोध जताया है। निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बिहार के 38 जिलों के निबंधन कार्यालयों के 602 डाटा ऑपरेटरों का मौखिक आदेश पर तबादला कर दिया है। जिससे निबंधन बिभाग में कार्यरत डाटा ऑपरेटरों के सामने समस्या खड़ी हो गई है।
कर्मचारियों ने बताया कि हमलोग को 25 जनवरी को एक लिस्ट देकर जानकारी दी गयी कि तीन वर्ष से एक ही जिले में रह रहे कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया और कल अपर मुख्य सचिव ने ज़ूम मीटिंग के जरिये हमलोगों को लिस्ट के अनुसार अन्यत्र योगदान देने का मौखिक आदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि हमलोगों को 17 हजार वेतन सरकार देती है। हमलोग जाने के लिए तैयार हैं लेकिन हम लोगों की मांग है कि यही आदेश लिखित में मिले ताकि हम आसानी से अन्यत्र अपना योगदान दे सकें वर्ना हमलोग यहां से जाने वाले नहीं हैं।
वहीं इस मामले में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों के निबंधन पदाधिकारियों ने अक्षर स पालन करते हुए निबंधन कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटरों को एक साथ एक दिन में विरमित कर दिया है।जिसके कारण एक साथ पूरे बिहार में मौखिक रूप से आदेश दिए जाने के कारण कोई भी डाटा ऑपरेटर एक जिला से दूसरे जिला में जाकर योगदान नहीं कर पाया है। जिस कारण जिला निबंधन कार्यालयों में कार्य प्रभावित हो गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक उम्मीद है कि यहां लोग आकर योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव के द्वारा मौखिक आदेश होने के बाद सभी लोगों का तबादला किया गया है और हम उनके ही मौखिक आदेश पर यहां के सभी लोगों को विरमित भी कर दिए हैं।
मुंगेर जिला के तीनों अनुमंडलों के निबंधन कार्यालय में कुल 10 डाटा ऑपरेटर है।अपर मुख्य सचिव के0के0 पाठक के आदेश को लेकर इन डाटा ऑपरेटरों द्वारा पेन डाउन स्ट्राइक किये जाने के कारण निबंधन कार्यालय में जमीनों का निबंधन कराने आए लोगों को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।दिल्ली से अपनी ज़मीन बेचने आये राजकिशोर ने बताया कि हम यहाँ जमीन के काम से दिल्ली से आये हैं। मुझे लगा आज काम हो जाएगा और कल का फ्लाइट का टिकट भी हम ले लिए हैं। यहाँ पता चल रहा है कि आज सब लोग स्ट्राइक पर हैं और काम नही होगा। अब ऐसे में हमलोगों को इतनी आमदनी नही है जो अपना काम छोड़कर दिल्ली से बार बार आ सकें।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट