ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए Smart beauty tips, ऐसा करने पर नहीं दिखेगी चेहरे पर थकान और बरकरार रहेगा नूर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आजकल की महिलाएं घर संभालने के साथ साथ ऑफिस में भी जिम्मेदारी के साथ कार्य करती हैं। ऐसे में उनके पास समय नहीं बचता जिसका ज्यादातर असर उनके लाइफस्टाइल, चेहरे और स्वास्थ्य पर पड़ता। महिलाएं खास कर घर और ऑफिस में इतनी उलझ जाती कि अपने चेहरे पर ध्यान नहीं दे पाती जिसके कारण उनकी त्वचा खराब होने लगती। इसलिए जरूरी है कि सभी ऑफिस गोइंग महिलाओं को स्मार्ट ब्यूटी टिप्स के बारे में जानना। जो बहुत ही कम समय लेता और चेहरे का नूर भी बरकरार रखता है। आइए जानते हैं उन स्मार्ट ब्यूटी टिप्स के बारे में…..

  • सबसे पहले तो सुबह उठत ही ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे में नमी बनी रहती है और आपके खुले रोमछिद्र भी टाइट हो जाते हैं। वहीं कोशि‍श करें कि आप तुलसी या फिर नीम के सत्व वाला फेसवॉश ही प्रयोग में लाएं। इससे चेहरे की गंदगी तो साफ हो ही जाएगी, संक्रमण का खतरा भी कम होगा। फेसवॉश से चेहरा धोने के बाद गुलाब जल से चेहरे को अच्छी तरह पोछें। इससे न केवल ताजगी मिलेगी बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बनेगा।
  • वहीं ठंड और गर्मी दोनों में जरूरी है मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना। यह स्किन के लिए सबसे अच्छा होता है। किसी भी मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। अगर आपकी स्क‍िन ऑयली है तो आयल फ्री सनस्क्रीन भी बाजार में उपलब्ध हैं। बालों में शैंम्पू करने में भी दिक्कत हो जाती है। यदि आपको सुबह सुबह ऑफिस जाने में जल्दी रहती है तो कोशिश करें कि रात में ही बालों में शैंम्पू कर लें।
  • महिलाएं कोशिश करें कि हफ्ते में दो से तीन बार फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें। ताकि नाक और फोरहेड में जमे ब्लैक हेड्स निकल जाए। बता दें कि फेशियल स्क्रब के इस्तेमाल से डेड फेशियल स्क्रब के इस्तेमाल से डेड स्किन हट जाती है और त्वचा चमक उठती है।
  • शाम को ऑफिस से लौटने के बाद अपने हाथ पैरों को भी पैंपर करें। इसके लिए वेसलिन और मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं ताकि स्किन में नमी बरकरार रहे।
  • यदि आप ऑफिस जाने के लिए खूब सारा मैकअप लगाते हैं तो वापस आने के बाद उसे रिमूव करने के लिए फेशियल वाइप्स का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे क ठंडक मिलेगी और मैकअप आसानी से उतर जाएगा। इसके अलावा आप बाद में चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो भी सकते।
Share This Article