भागलपुर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति बैठक, सरकार के गाइडलाइन पालने करने का दिया गया निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सुलतानगंज थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सीओ शंभू शरण राय, BDO मनोज कुमार मुर्मू, नवनिर्वाचित उत्तरी के जिला परिषद सदस्य आशा जयसवाल थी। इस बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने किया। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने मुखिया और पंचायत समिति सदस्य वार्ड पार्षद सहित कोचिंग संस्थान स्कूल कॉलेज और राजनीतिक दल के नेताओं और पूजा पंडाल के लोगों को सरस्वती पूजा को लेकर सरकार के गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया।

साथ ही सरस्वती पूजा को लेकर सभी संस्थान को थाना में लिखित आवेदन देने का निर्देश देते हुए विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाए गए। वहीं गंगा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन पर भी प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि आसपास के पोखर में विसर्जन करें तथा सार्वजनिक जगह पर प्रतिमा बैठाने पर प्रतिबंध लगाया। घर में पूजा पाठ करने का निर्देश दिए। सरकार के गाइडलाइन पालन नहीं करनेवाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुखिया सदानंद सिंह, भाजपा नेता नवीन कुमार बन्नी, चंदन कुमार, विकास कुमार कर्ण, छात्र नेता मनीष कुमार, गौतम सिन्हा, सनी चौधरी राजद नेता अफरोज आलम, वार्ड पार्षद रामायण शरण गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राम नारायण सिंह, शिक्षक राजेश उपाध्याय,विजय सिंह सहित तमाम राजनीतिक दल के नेता एंव प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article