सन्नी कुमार
पटना डेस्कः बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष लगातार हमलावर रवैया अपनाए हुए है। अब एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की बिगड़ती हालत पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। ट्विटर पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा है, वर्तमान में जैसे हालात हैं, उसे देखकर लगता है कि बिहार नेशनल नहीं ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने लिखा है कि बिहार में अगर हर दिन 30 हजार टेस्ट कराए जाएं तो पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आएंगे।
बिहार में कोरोना विस्फोट होने से 24000 से अधिक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी बीच एक बार फिर सरकार पर हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला किया है। नेता प्रतिपक्ष सरकार को कोरोना जांच में हो रही कमी को लेकर घेरा है ,अभी प्रति दिन 10000 कोरोना मरीज़ की जांच हो रही है। जिसपे तेजस्वी यादव सवाल खड़ा करते दिखे अपने ट्विटर के माध्यम से। उन्होंने 12.6 करोड़ बिहार की जनता को नज़रअंदाज़ करने करने का आरोप सरकार पर लगाया। पिछले 7 दिनों के आये कोरोना मरीज़ के आँकड़ो पर भी सरकार की घेराबंदी की और कहा जिस अनुपात में मरीज मिल रहे है उसके अनुपात में जांच में भाड़ी कमी होने की बात कही। साथ ही कोरोना को लेकर कहा कि बिहार जल्द ही नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल हॉटस्पॉट बन सकता है बिहार।
एक के बाद एक तीन ट्विट
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर तेजस्वी ने एक के बाद एक तीन ट्विट किए है। जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि ‘जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे है अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जाँच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जायेगा। इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का National Hotspot ही नहीं बल्कि Global Hotspot बनने की ओर अग्रसर है। कितना छुपाओगे?’