भागलपुर में गंगा किनारे जमीन उगल रही आग, लोग हैरान परेशान, अधिकारी आए तो वो भी रह गए दंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में गंगा किनारे दलदली जमीन में माचिस की तीली जलाने पर आग निकल रहा। बता दें कि नौगाछिया इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र में सौदागर मंडल टोला के पास गंगा नदी किनारे दलदली जमीन से गैस निकलने की सूचना पर अधिकारियों ने पहुंच कर जांच किया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी किनारे गैस निकल रहा था।

वहां पर माचिस की तीली जलाने पर आग पकड़ लेता था। इसकी सूचना इस्माइलपुर सीओ रोहित कुमार व थानाध्यक्ष मणि पासवान को दिया गया। सीओ व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर जांच किया। सीओ ने बताया कि इस स्थल पर रूक रूक कर गैस का रिसाव हो रहा हैं। इस संबंध में आपदा विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया हैं। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अनहोने घटना को रोकने के लिए यहां पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई हैं।

भागलपुर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के प्रोफेसर सह इंडियन केमिकल सोसायटी चैप्टर के अध्यक्ष डॉ अशोक झा ने बताया कि गंगा के किनारे दलदली जमीन के नीचे मीथेन गैस हो जाता हैं। कभी कभी यह गैस का रिसाव होने लगता हैं। इससे मौजूद वहां पर खतपतवार में आग लगने की संभावना रहती हैं। नदी किनारे दलदली इलाके में मिथेन गैस बनने की संभावना रहती हैं।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article