बिहार में 7 फरवरी को खुलेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के कारण सभी शिक्षण संस्थान एक निर्धारित समय तक के लिए बंद कर दिए गए थे। जिसे 7 फरवरी से खोल दिया जाएगा। इस बात का ऐलान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया है।

बता दें कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने घोषणा की है कि सात फरवरी से राज्‍य के सारे शिक्षण संस्‍थान खोले जा सकते हैं। वह भी पूरी क्षमता के साथ। ऑफलाइन कक्षा की व्‍यवस्‍था फिर से बहाल की जाएगी। हालांकि उन्‍होंने कहा कि इसका अंतिम निर्णय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया जाएगा।

वे शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्‍ताव देंगे कि सात फरवरी से प्राइमरी स्‍कूल से लेकर यूनिवसिर्टीज तक खोले जाएं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक के स्‍कूल और कालेज खुल जाएंगे। शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी। शिक्षा विभाग यही चाहता है।

Share This Article