बिहार में गाड़ी की लाइट जलाकर बच्चों से दिलवाई इंटर की परीक्षा, मोतिहारी के इस सेंटर का बड़ा कारनामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में इंटर की वार्षिक परिक्षा के पहले दिन ही स्कूल प्रशासन की तैयारियां की पोल खुल गई। रात को लाइट जाने के बाद गाड़ी की लाइट जलाकर परीक्षार्थियों के परीक्षा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा। वहीं दो घंटा लेट से परीक्षा शुरू करने पर परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया है।

वहीं सूचना पर डीएम सहित पदाधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे और प्रशासनिक पदाधिकारियों के पहल पर आक्रोशित परीक्षार्थी को शांत किया गया। बता दें कि सात बजे तक जेनरेटर व गाड़ी की लाइट जलाकर परीक्षा ली गई। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने केंद्राधीक्षक की बदलने सहित निलंबन का डीईओ को निर्देश दिया।

मोतिहारी में इंटरमीडियट परीक्षा के प्रथम दिन दूसरी पाली की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर बड़ी लापरवाही हुई है। महाराजा हरेन्द्र किशोर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की परिक्षा में परीक्षार्थियों को शाम 4:30 बजे तक कोई उत्तर पुस्तिका तक नहीं मिली। जिसके बाद परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article