NEWSPR डेस्क। मुंगेर में पुलिस की मनमानी और बर्बरता के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पतघाघर चौक के पास गंगटा संग्रामपुर मार्ग को जामकर विरोध किया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि 1 फरवरी को टेटियाबम्बर थाना कि पुलिस ने एक दुकानदार के साथ बदसुलूकी कि थी और उल्टा ग्रामीणों पर केस दर्ज किया गया। केस की वापसी कि मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि 1 फरवरी को शाम में अब्दुल्लाह अली अपनी दुकान बन्द कर घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए उन्हें रोका गया। उनके पास हेलमेट नहीं होने की वजह से उनके साथ बदसुलूकी कि और जब इस बात का ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन सभी पर टेटियाबम्बर थाना अध्यक्ष अभयकांत चंद्रा ने झूठा मुकदमा कर दिया। मथाना अध्यक्ष अभयकांत चंद्रा ने प्राथमिकी में 6 लोगों पर नामजद और 14-15 अज्ञात लोगों पर पुलिस के साथ मारपीट के साथ पुलिस का राइफल लूटने का प्रयास का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद ग्रामीण और उग्र हो गए और बेकसूर लोगों पर से झूठा मुकदमा उठाने कि मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि इनकी मांग न मानी गई तो ये आंदोलन चलता रहेगा।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट