खाद नहीं मिलने पर जिला कृषि पदाधिकारी पहुंचे कृषि केन्द्र, खाद के लिए कतारबद्ध खड़े हैं किसान

Patna Desk

 

 

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सुल्तानगंज में खाद की कालाबाजारी को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी के.के.झा ने कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बात कर आवश्यक जानकारी लिया और किसानों को आश्वस्त किया कि यूरिया खाद की कमी नहीं होने देंगे। साथ ही किसानों को कोविड को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन पालन करने का निर्देश दिया।

तकनीकी खराबी की वजह से पीओएस  मशीन चलाने में दिक्कत हो रही है। जिससे किसानों को खाद देने में परेशानी हो रही हैं। मास्क नहीं लगाने के सवाल पर कहा कि गाडी मे भुल गए हैं। इसलिए मास्क नहीं लगा पाए हैं। सरकार के गाइडलाइन पालन करने का निर्देश दिए गए। इस दौरान किसान गौरव कुमार ने बताया कि नौ बजे से लाईन मे खडे हैं लेकिन हम लोगों को सर्वर का बहाना बनाकर खाद नहीं दिए गए है। वहीं चौरसिया कृषि केन्द्र के संचालक अजय चौरसिया ने बताया कि सर्वर नहीं होने के वजह से किसानों को खाद नहीं दे पा रहे हैं।

 

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article