मोतिहारी के रजिस्ट्रार के ठिकानों पर निरगानी का छापा, लाखों की संपत्ति और ज्वेलरी बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। काली कमाई करने वालों के खिलाफ इन दिनों निगरानी विभाग लगातार कार्रवाई में जुटी है। बिहार में लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग, विशेष निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में निगरानी की टीम अब मोतिहारी के रजिस्ट्रार ब्रिज बिहारी शरण के ठिकानों पर जा पहुंची है। पटना के मित्र मंडल कॉलोनी और शिवपुरी सहित मोतिहारी सरकारी कार्यालय में छापेमारी जारी है। निगरानी थाना में मामला दर्ज करने और विशेष न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद यह रेड की जा रही है।

जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग को यह सूचना मिली थी कि मोतिहारी के रजिस्ट्रार ने अपने आय से अधिक संपत्ति अवैध रूप से कमाई की है।  जिसके बाद निगरानी थाना में मामला दर्ज कर उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। विभाग ने पटना के आवास पर भी छापामारी की, जहां से लाखों की संपत्ति बरामद की गई है। इसके अलावा कई संपत्ति के कागजात और ज्वेलरी भी बरामद हुए हैं. वहीं उनके मोतिहारी आवास से निगरानी की दस सदस्यीय टीम ने रजिस्टार के आवास से पचास हज़ार रुपये नगद, पटना के कई जमीन के कागजात और लॉकर के कागजात बरामद किए हैं। फिलहाल छापेमारी अभी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी खत्म होने के बाद ही सही मूल्यांकन किया जा सकेगा। वही इनके मोतिहारी आवास से निगरानी की टीम ने कई बैंक एकाउंट और अनेकों जगह निवेश के कागजात भी बरामद किया गया है। जिसकी जांच के बाद ही बरामदगी का आकलन किया जा सकेगा ।

 

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article