NEWSPR डेस्क। बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर आज आम बजट के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक दिया गया। बता दें कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह बजट गरीबों के घावों पर नमक जैसा छिड़का जा रहा है। आगे नेताओं ने बजट को किसान, खेत, मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों, प्रवासी मजदूरों के खिलाफ बताया और कहा जाए तो देश के 80 फ़ीसदी जनता के खिलाफ है। यह सिर्फ और सिर्फ कॉर्पोरेट घरानों के हितों के ध्यान में रखकर बजट लाया गया है।
उन्होंने कहा कि लगातार फर्टिलाइजर पर सब्सिडी कम करना, घरेलू गैस पर सब्सिडी कम करना और 80 फ़ीसदी जनता के पॉकेट से इस महामारी करोना काल में भी पैसा चोरी कर लेना इस बजट का उद्देश्य है। ऐसी परिस्थिति में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति इस बजट की घोर निंदा करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि किसानों के हितों में कानून लाया जाए और गरीबों के हित में बजट बनाया जाए।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा