NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी के बाद भी हर जगह नशेड़ियां तांडव करते नजर आ जाते। उनमें से ज्यादातर तो सरकारी लोग निकलते हैं। वहीं फिर नवादा में एक मुखिया ने बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए अपने दो सहयोगियों के साथ शराब के नशे में उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
बता दें कि जनप्रतिनिधियों को शराब का सेवन नहीं करने का शपथ दिलाने के बाद भी कई ऐसे हैं, जिन्होंने शराब का सेवन करना बंद नहीं किया है। ऐसे ही एक नवादा जिले के मुखिया हैं, जिन्हें उत्पाद विभाग ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। मुखिया की पहचान नारदीगंज पंचायत के मुखिया रणविजय पासवान के रूप में की गई है।
इस कार्रवाई को लेकर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। जहां पर नारदीगंज पंचायत के मुखिया रणविजय पासवान सहित तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट