मोतिहारी: मंत्री प्रमोद कुमार ने की ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन, सौर ऊर्जा से संचालित होगा स्टेशन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में निंजा प्राइवेट ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन किया गया। बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने बैंक रोड स्थित निंजा प्राइवेट ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन किया। बता दें कि युवा अभियंताओं की टीम ने प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया है। इसकी शुरूआत कर स्टार्टअप इंडिया की एक नई परिभाषा साबित की है। इस मौके पर प्रमोद कुमार ने कहा कि अब देश में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग है और इस प्रोजेक्ट के माध्यम से एक ओर जहां सैकड़ो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। वहीं अपना देश और प्रदेश प्रदूषण मुक्त बनेगा।

वहीं पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह और जिला परिषद अध्यक्षपति गप्पू राय ने भी इस प्रोजेक्ट की प्रसंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट से ही स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है क्योंकि जबतक प्रदूषण पर नियंत्रण नही करेंगे तब तक सही जीवन की कल्पना नहीं कर सकते । उन्होंने कहा कि मोतिहारी के युवाओ ने बिहार का ऐसा पहला ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया है। जो सोलर लाइट यानी सौर ऊर्जा से  संचालित होगा । इससे काफी हद तक प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकेगा ।

बता दें कि मोतिहारी में आज बिहार का पहला ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन खुला है। जो शौर्य ऊर्जा से संचालित होगा। इसमें बिजली की खपत तो ना के बराबर होगी बल्कि कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का मौका ई रिक्शा चालकों को मिलेगी। एक ओर जहां मोतिहारी शहर देश के सबसे अंतिम पायदान पर साफ सफाई के मापदंड पर चिन्हित है, वहीं निन्जा प्राइवेट कंपनी ने ऐसे प्रोजेक्ट का निर्माण किया है जो पूर्णतः सौर्य ऊर्जा से संचालित होगा ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article