भागलपुर में मनरेगा योजना में गड़बड़ी, पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ को दिया आवेदन, जांच की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के खानपुर पंचायत के दौलतपुर गांव में मनरेगा योजना में हुए घोटाला का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पंचायत समिति सदस्य मंजू कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उचित जांच करते हुए कराते हुए मांग किया हैं कि मनरेगा योजना में एक ही ढांढ को बार-बार खुदाई का कार्य किया जा रहा है।

2020-21 में मनरेगा योजना के तहत कौआ कोल से भुवनेश्वर खेत तक कार्य पहले हो चुका है। उसी कार्य को 2021-22 में कौआकोल से गहरी नदी तक ढांढ की खुदाई 10 लाख रुपए की लागत से मनरेगा योजना के तहत होनी थी। जो 10 दिन पहले टी .एस. प्रशासनिक भी हो चुका है। इस कार्य में 200 मजदूरों को लगाकर मात्र 5 दिन में कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इस कार्य में गांव के 5000 मजदूरों को कार्य में लगाना था लेकिन 200 मजदूर ही लगाकर 5 दिन में कार्य पूर्ण कर लिया गया। धरातल पर पहले का कार्य कौआकोल से भुवनेश्वर खेत तक का कार्य दिखाकर कौआकोल से गहरा नदी तक के कार्य को पूर्ण दिखाया जा रहा है। इससे साफ पता चलता है कि मुखिया अनीता देवी एवं उनके दलाल ठेकेदार रंजीत साह एवं मनरेगा के पीआरएस महेश मंडल के मिलीभगत से मनरेगा योजना के तहत 10 लाख रुपया की योजना का लूट किया जा रहा है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article