NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में ठंड लगने की वजह से एक दारोगा की मौत हो गई। दारोगा की पहचान उपेंद्र ओबरा के करसांव गांव के निवासी की रूप में हुई है। उपेंद्र कुमार शर्मा झारखण्ड के चाईबासा जिले के जामताड़ा में पदस्थापित थे। दरोगा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि उपेंद्र 30 जनवरी को जामताड़ा से छुट्टी लेकर गांव आए हुए थे। उसके बाद ये प्रयागराज माघी स्नान के लिए चले गए और उधर से ही अन्य तीर्थ स्थलों का दर्शन कर 3 फरवरी को घर लौटे। इधर चार दिनों से बढ़े ठंढ की चपेट में आ गए। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद आज सुबह इनकी तबियत बिगड़ गयी। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट