नालंदा में आग तापने के विवाद में चली गोली, एक युवक की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना थरथरी थाना क्षेत्र के मेहत्रावां गांव की है। जहां आग तापने का विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने बैजू यादव के ऊपर गोली चला दी।

गोली चलने से अर्जुन यादव के 19 वर्षीय पुत्र बैजू यादव को गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं इस घटना के पीछे पूर्व में चुनावी रंजिश की भी बात सामने आ रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बैजू यादव और उसका चाचा आग ताप रहे थे। आग तापने के दौरान ही किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी दौरान किसी बात को लेकर संजय यादव, जय यादव, मनिया यादव समेत चार लोगों ने मिलकर बैजू यादव के सीने में गोली मार दी। जिससे बैजू यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया। वहीं इस घटना के सम्बंध में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि भैंस बांधने को लेकर विवाद होने की बात बताया गया है। जिसको लेकर गोली चली। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

 

Share This Article