नालंदा के एक निजी क्लिनिक से नवजात बच्चे की चोरी, शातिर महिला ऐसे लेकर फरार हुई बच्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में एक असस्पताल से नवजात की चोरी हो गई। मामला जिले के बिहार थाना इलाके के एक निजी क्लिनिक का है। जहां सोमवार एक महिला ने खुद को आशा बताकर नवजात की चोरी कर ली। नवजात चोरी के खुलासा से परिवार और क्लिनिक कर्मियों में हड़कंप मच गया।

सूचना पाकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित चंडी थाना के बाजार निवासी बबन मांझी, पत्नी पूजा कुमारी को प्रसव कराने अस्पताल लाएं थे। जहां महिला ने बेटे को जन्म दिया। प्रसूता की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। जिसके बाद परिवार महिला को लेकर पुरानी गौतम बुद्धा हॉस्पिटल पहुंचा। जहां प्रसूता इलाजरत थी। उसी दौरान एक शातिर महिला पहुंची और खुद को आशा बताते हुए मरीज की सेवा करने लगी। महिला ने पहले झांसा देते हुए बबन मांझी को नाश्ता लाने भेज दी। मौका देखते ही महिला नवजात को लेकर फरार हो गई। पीड़ित जब नाश्ता लेकर लौटा तो घटना का खुलासा हुआ।

वहीं क्लिनिक संचालक पंकज कुमार ने बताया कि शातिर महिला ने खुद को प्रसूता का परिवार बताया था। इस वजह से कर्मियों को संदेह नहीं हुआ। महिला नवजात की चोरी कर फरार हो गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बच्चे की चोरी की सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article