अस्पतालों में जांच के स्तर को बढ़ाया जाए तथा बेहतर सुविधा प्रदान करे सरकार- पूर्णमासी राम

PR Desk
By PR Desk

बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के स्तर में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। बगहा अनुमंडल में बीते दिनों संक्रमितों की संख्या अधिक होती जा रही है। 17 जुलाई को आई जांच रिपोर्ट ने स्टेट बैंक बगहा दो शाखा के ग्यारह कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बिहार के अस्पतालों की दुर्गति की वजह से लोगों में भय बना हुआ है। जिसकी वजह से लोग जांच करवाने में आनाकानी कर रहे हैं, और जो व्यक्ति जांच करवाना चाहते हैं उनकी टेस्ट किट की कमी की वजह से जांच नहीं हो पा रही है।

संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बावजूद बगहा में प्रशासनिक तथा स्वास्थ सुविधा में कमी दिखाई दे रही है। मुझे लगता है कि यदि जांच के स्तर को बढ़ा दिया जाए तो कोरोना विस्फोट जैसा मामला सामने आ सकता है। ‌सरकार को जांच के स्तर को बढ़ाने की तथा अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता है।

Share This Article