NEWSPR डेस्क। कहते हैं कि हौसला बुलंद हो तो मंजिल पाना आसान हो जाता है। मन में विश्वास और हौसला बुलंद हो तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसमें कोई बीमारी भी बाधा नहीं बन सकती। इसे सिद्ध कर रहे हैं इंग्लैंड के रग्बी खिलाड़ी लुक ग्रेनफुल्ल शॉ, जो कैंसर पीड़ित होते हुए भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल से पूरे विश्व की यात्रा पर निकले हैं।
कैंसर पीड़ित होने के बावजूद पिछले 2 वर्षों से यह साइकिल विश्व का भ्रमण कर रहे हैं । इसी कड़ी में लुक नालंदा पहुंचे। जहां उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन कर यहां के प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारी ली ।
बता दें कि मिस्टर लुक पिछले 2 साल से साइकिल से 27 देशों का भ्रमण कर चुके हैं । अब कोलकाता होते हुए चाइना की राजधानी बीजिंग जाएंगे । दरअसल 24 वर्ष की उम्र में ही मिस्टर लुक को कैंसर हो गया था। उसके बाद वे अपने जीवन को समाज के कैंसर पीड़ितों के लिए समर्पित कर दिया। मिस्टर लुक न केवल कैंसर पीड़ितों के हौसले बुलंद कर रहे हैं बल्कि उनके लिए फंडरेजिंग भी कर रहे हैं। इस फंड को वह कैंसर हॉस्पिटल को दान करेंगे।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट