गुमला जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिला है। पिछले दिनों पी.एल.एफ.आई नक्सलियों ने शहर के मिशन चौक लोहरदगा रोड निवासी गणेश गुप्ता से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद गणेश कुमार गुप्ता ने गुमला थाना में मामला दर्ज कराया था।
जिसके बाद गुमला थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने एक टीम गठन कर कांड का उद्भेदन किया। जाँच के दौरान गुमला थाना क्षेत्र के बड़ा पसंगा में छापामारी कर पी.एल.एफ.आई नक्सली बिजय उराँव को गिरफ्तार किया। नक्सली से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मणि उराँव और संजय उराँव दो सहयोगियों ने मिलकर रंगदारी मांगी थी और लगातार जान मरने की धमकी देने लगे थे।
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन नक्सली को गिरफ्तार किया। वहीं नक्सलियों की गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी शंकर ठाकुर दरोगा अमित कुमार, संतोष कुमार महतो, सुरेन्द्र कुमार शामिल थे।
गुमला से अजित सोनी की रिपोर्ट